किछौछा अम्बेडकरनगर।
अम्बेडकरनगर। इंसानियत को शर्मसार करने वाला और फिलिस्तीनी मज़लूमों का क़ातिल है इजरायल, आल इंडिया बज़्मे-अशरफ़ के अध्यक्ष ने इजरायल राष्ट्रध्यक्ष के भारत दौरे पर सख्त नाराजगी दिखाते हुए कही,
उन्होंने कहा भारत शांति, सद्भावना और गंगा-जमुनी तहज़ीब की सरज़मीन है, उसपर दुनिया के ज़ालिम का स्वागत ऐसा है जैसे हम अपने घर में इंसानियत का क़त्ल करने वाले का स्वागत कर रहे हों, आल इंडिया बज़्मे-अशरफ़ पूरे ज़ोर-शोर से इसका विरोध करता है...
उन्होंने कहा आतंकवाद के संरक्षक का नाम इजरायल है जिसके लिए सबूतों की कोई कमी नहीं है।इंसानियत के लिए खतरा बन चुके आई एस आई एस के प्रमुख बग़दादी का घायल होने के बाद जिस चिकित्सालय में इलाज हुआ और जहां उसकी मौत होने के बारे में कहा जा रहा है वह भी इजरायल का है यही नहीं अब इन आतंकियों को युद्ध क्षेत्र से एयर लिफ्ट भी इजरायल क्यों कर रहा है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है.
सैयद हैदर किछौछवी ने इजरायल के राष्ट्रध्यक्ष के भारत दौरे का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि सभी को मानवता के नाम पर एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए। हर स्तर पर संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक ढंग से इसका विरोध किया जाना चाहिए ये संसार के भी और देश के भी हित में होगा।
सैयद हैदर ने आगे कहा क्योंकि यह वह शरणार्थी हैं जिन्होंने ने शरण देने वालो पर ही क्रूरता की सारी हदें पार कर दी और अपने भले के लिए यह हमारे देश को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ऐसे में हमारे मुल्क भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब और इंसानियत परस्त राष्ट्र होने के नाते ऐसे कुरुर और इंसानियत विरोधी गतिविधियों में शामिल इसराइली मशीनरी से बचने की आवश्यकता है....
Post A Comment:
0 comments so far,add yours