अब्दुल्लाह शेख
ब्यूरो चीफ आजमगढ़


01.  अम्बेडकरनगर से आने वाली गाड़ियाॅ देउरपुर बाजार से महाराजगंज, बिलरियागंज से आजमगढ़ मऊ, बलिया, गोरखपुर व गाजीपुर के लिये अपने गन्तव्य स्थान को जायेंगे।
02.  आजमगढ़, बलिया, मऊ, गाजीपुर व गोरखपुर से जाने वाली गाड़ियाॅ भवरनाथ से जुनैदगंज, बिलरियागंज, महराजगंज से देउरपुर अतरौलिया होते हुए अम्बेडकरनगर, फैजाबाद, लखनऊ के लिये अपने गन्तव्य स्थान को जायेंगे।
03.  अम्बेडकरनगर से जौनपुर जाने वाली गाडियाॅ बूढ़नपुर, अहरौला, फुलपुर होते हुए जौनपुर अपने गन्तव्य स्थान को जायेंगे।
04.  सरायमीर व मुहम्मदपुर से आने वाली गाड़ियाॅ फरिहा से चेक पोस्ट, रानी की सराय होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जायेगी। (रैली की गाड़िया निजामाबाद होते हुए मंदुरी को जायेगी)।
05.  जौनपुर व सरायमीर की ओर से रैली की गाड़ियाॅ फरिहाॅ निजमाबाद ,तहबरपुर से मंदुरी जनसभा स्थल पहुॅचेंगी।
06.  बलिया, मऊ, गाजीपुर व आजमगढ़ शहर की रैली की गाड़ियाॅ बैठौली, हाफिजपुर, जुनैदगंज, भवरनाथ से होते हुए मंदुरी रैली स्थल जायेगी।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours