न्यूज़ रिपोर्टर मोकीम खान किछोछा
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के वार्ड नंबर 15 में
रोड पर नाली का पानी बहने से आने जाने वाले राहगीरों और वहां पर रहने वाले क्षेत्रीय लोगो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसी रास्ते से होकर नमाज़ियों को नमाज़ अदा करने के लिए मस्ज़िद जाना पड़ता है गंदा पानी सड़क पर बहने से नमाज़ियों को बड़ी दिक्कत होती है सफाई कर्मी सफाई के नाम पर खानापूर्ति करते है । जिसकी बार बार शिकायत नगर पंचायत अशरफ पुर किछोछा में क्षेत्रीय सभासद ज़हीन अब्बास ने की मगर सफाई कर्मियों की तरह ही नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा भी सभासद की बातों को अनसुना कर दिया जा रहा है। बताते चले कि
एक ठेकेदार द्वारा गिट्टी और मोरंग नाली के ऊपर रख दिया गया है जिससे नाली जाम हो गयी है। कई बार ठेकेदार से अनुरोध करने पर भी नही हटाया जा रहा है।नाली के गन्दे पानी की बदबू इतनी भयंकर है कि क्षेत्रीय लोगो एवम राहगीरों को नाक पकड़ कर इस रास्ते से गुजरना पड़ता है । नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा अपनी बात अनसुनी कर दिए जाने से सभासद ज़हीन अब्बास इस सौतेले व्यवहार से परेशान है।
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के वार्ड नंबर 15 में
रोड पर नाली का पानी बहने से आने जाने वाले राहगीरों और वहां पर रहने वाले क्षेत्रीय लोगो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसी रास्ते से होकर नमाज़ियों को नमाज़ अदा करने के लिए मस्ज़िद जाना पड़ता है गंदा पानी सड़क पर बहने से नमाज़ियों को बड़ी दिक्कत होती है सफाई कर्मी सफाई के नाम पर खानापूर्ति करते है । जिसकी बार बार शिकायत नगर पंचायत अशरफ पुर किछोछा में क्षेत्रीय सभासद ज़हीन अब्बास ने की मगर सफाई कर्मियों की तरह ही नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा भी सभासद की बातों को अनसुना कर दिया जा रहा है। बताते चले कि
एक ठेकेदार द्वारा गिट्टी और मोरंग नाली के ऊपर रख दिया गया है जिससे नाली जाम हो गयी है। कई बार ठेकेदार से अनुरोध करने पर भी नही हटाया जा रहा है।नाली के गन्दे पानी की बदबू इतनी भयंकर है कि क्षेत्रीय लोगो एवम राहगीरों को नाक पकड़ कर इस रास्ते से गुजरना पड़ता है । नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा अपनी बात अनसुनी कर दिए जाने से सभासद ज़हीन अब्बास इस सौतेले व्यवहार से परेशान है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours