ब्यूरो चीफ अब्दुल्लाह शेख
आजमगढ़
(आजमगढ़)मुबारकपुर नगर के मुहल्ला कटरा मे मंगलवार को दिन मे तीन बजे भारतीय जनता पार्टी के अलपसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं एक बैठक की गयी जिसमें आगमी 14जुलाई को जनपद मे प्रधानमंत्री के प्रथम आगमन पर अलपसंख्यक समाज कोअधिक से अधिक संखया मे पहुचकर कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने के सम्बंध मे विचार विमर्श किया गय अलपसंख्यक मोर्चा जिला संयोजक मुहम्मद सदाम ने बैठक की अध्यक्षता किया उन्होंने कहा कि आगामी14जुलाई को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम सफल बनाने पर बल दिया वही मुबारकपुर विधानसभा से हसन नसीम को प्रभारी बनया गया इसी प्रकार जनपद के अन्य विधासभाओ मे भी प्रभारी बनाकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मे अधिक से अधिक अल्पसंख्यक समाज को पहुचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आवहान किया गया बैठक मे इस्माईल फारुकी ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में पहुंचे और अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराये
इस अवसर पर मुहम्मद तौफीक, मुहम्मद सज्जाद, उमेल असरफ,मुहम्मद गयसुद्दीन ,आजाद हुसैन, एकराम उसमान, आदि लोग उपस्थित थे
आजमगढ़
(आजमगढ़)मुबारकपुर नगर के मुहल्ला कटरा मे मंगलवार को दिन मे तीन बजे भारतीय जनता पार्टी के अलपसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं एक बैठक की गयी जिसमें आगमी 14जुलाई को जनपद मे प्रधानमंत्री के प्रथम आगमन पर अलपसंख्यक समाज कोअधिक से अधिक संखया मे पहुचकर कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने के सम्बंध मे विचार विमर्श किया गय अलपसंख्यक मोर्चा जिला संयोजक मुहम्मद सदाम ने बैठक की अध्यक्षता किया उन्होंने कहा कि आगामी14जुलाई को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम सफल बनाने पर बल दिया वही मुबारकपुर विधानसभा से हसन नसीम को प्रभारी बनया गया इसी प्रकार जनपद के अन्य विधासभाओ मे भी प्रभारी बनाकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मे अधिक से अधिक अल्पसंख्यक समाज को पहुचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आवहान किया गया बैठक मे इस्माईल फारुकी ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में पहुंचे और अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराये
इस अवसर पर मुहम्मद तौफीक, मुहम्मद सज्जाद, उमेल असरफ,मुहम्मद गयसुद्दीन ,आजाद हुसैन, एकराम उसमान, आदि लोग उपस्थित थे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours