न्यूज़ रिपोर्टर ओमकार पाण्डेय
आलापुर, 17 अक्टूबर 2018,
तहसील क्षेत्र के बकड़ापुर करौली गाँव में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर नौ दिवसीय पाठ का आयोजन किया जा रहा, जिसका समापन 19 अक्टूबर को कर मेले का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है। उक्त समारोह का शुभारंभ शारदीय नवरात्र प्रारंभ 10 अक्टूबर से तथा समापन 19 अक्टूबर को किया जाना है। यह समारोह माँ दुर्गा की भक्ति के साथ - साथ आपसी भाई चारे व सौहार्द का भी आयोजन माना जाता है, जिसमें समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी एक साथ मिलकर आपसी सौहार्द का परिचय देते हुए सम्मेलन में भागीदारी करते हैं.
उक्त समारोह का आयोजन करने वाले प्रबंधक राजनाथ, अध्यक्ष रमाकांत, व्यवस्थापक सूर्याकांत तथा कोषाध्यक्ष संजय व सहयोगी विपिन, रवि, दिलीप, विवेक, बृजेश, अक्षय व अन्य का सहयोग रहा.
आलापुर, 17 अक्टूबर 2018,
तहसील क्षेत्र के बकड़ापुर करौली गाँव में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर नौ दिवसीय पाठ का आयोजन किया जा रहा, जिसका समापन 19 अक्टूबर को कर मेले का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है। उक्त समारोह का शुभारंभ शारदीय नवरात्र प्रारंभ 10 अक्टूबर से तथा समापन 19 अक्टूबर को किया जाना है। यह समारोह माँ दुर्गा की भक्ति के साथ - साथ आपसी भाई चारे व सौहार्द का भी आयोजन माना जाता है, जिसमें समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी एक साथ मिलकर आपसी सौहार्द का परिचय देते हुए सम्मेलन में भागीदारी करते हैं.
उक्त समारोह का आयोजन करने वाले प्रबंधक राजनाथ, अध्यक्ष रमाकांत, व्यवस्थापक सूर्याकांत तथा कोषाध्यक्ष संजय व सहयोगी विपिन, रवि, दिलीप, विवेक, बृजेश, अक्षय व अन्य का सहयोग रहा.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours