अम्बेडकरनगर। जिले के बसपा नेता कुर्मी समाज के जिला संयोजक जय प्रकाश बर्मा ने कहा कि भाजपा के लोगो ने जनहित के मुद्दों पर बात न कर के बाल्कि भटकाने के लिए जनता को उसका कर मंदिर मुद्दे को हवा दे रही है लेकिन वह इस बार आगामी होने वाले लोक सभा के चुनाव मे मतदाता इनके बुने हुए जाल में अब फंसाने वाला नही है श्री बर्मा 6दिसम्बरको फैजाबाद के मकबरा मे आयोजित बाबा साहब डा भीम राव,अम्बेडकर के 63वें महा परिनिर्वाण दिवस कीतैयारी के दौरान बसखारी मे स्थानीय पत्रकारो से बात चीत करते हुए कहा कि बीते हुए लगभग साढे चार सालो से अधिक का समय बीत गया लेकिन भाजपा को कभी मंदिर की याद आने लगी है केन्द और प्रदेश मे सत्ता होने के बाद भी मन्दिर मुददे को लेकर जनता का ध्यान भटकाने के लिए मंदिर मुद्दे को उछाल रहे है जिला सयोजक श्री बर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगो से जो भी वादा की किया था वह एक भी वादा पूरा नही हुआ है गरीब किसान कर्ज के दबाव में आत्महत्या कर रहे है प्रदेश के युवा नवजवानों को रोजगार नही मिल पा रही हे सिर्फ बडे बडे उधोगपतियों के कर्ज को माफ करने का काम किया है नोट बंदी ने लोगो का रोजगार छीनने का काम किया जी एस टी लगाकर व्यापारियों की कमर तोड़ने का काम किया यह सरकार गरीब किसान और छोटे ब्यापारियो.की विरोधी सरकार है ।उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश मे कानून ब्यवस्था पूरी तरह से धवस्त हो चुकी है
अम्बेडकरनगर। जिले के बसपा नेता कुर्मी समाज के जिला संयोजक जय प्रकाश बर्मा ने कहा कि भाजपा के लोगो ने जनहित के मुद्दों पर बात न कर के बाल्कि भटकाने के लिए जनता को उसका कर मंदिर मुद्दे को हवा दे रही है लेकिन वह इस बार आगामी होने वाले लोक सभा के चुनाव मे मतदाता इनके बुने हुए जाल में अब फंसाने वाला नही है श्री बर्मा 6दिसम्बरको फैजाबाद के मकबरा मे आयोजित बाबा साहब डा भीम राव,अम्बेडकर के 63वें महा परिनिर्वाण दिवस कीतैयारी के दौरान बसखारी मे स्थानीय पत्रकारो से बात चीत करते हुए कहा कि बीते हुए लगभग साढे चार सालो से अधिक का समय बीत गया लेकिन भाजपा को कभी मंदिर की याद आने लगी है केन्द और प्रदेश मे सत्ता होने के बाद भी मन्दिर मुददे को लेकर जनता का ध्यान भटकाने के लिए मंदिर मुद्दे को उछाल रहे है जिला सयोजक श्री बर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगो से जो भी वादा की किया था वह एक भी वादा पूरा नही हुआ है गरीब किसान कर्ज के दबाव में आत्महत्या कर रहे है प्रदेश के युवा नवजवानों को रोजगार नही मिल पा रही हे सिर्फ बडे बडे उधोगपतियों के कर्ज को माफ करने का काम किया है नोट बंदी ने लोगो का रोजगार छीनने का काम किया जी एस टी लगाकर व्यापारियों की कमर तोड़ने का काम किया यह सरकार गरीब किसान और छोटे ब्यापारियो.की विरोधी सरकार है ।उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश मे कानून ब्यवस्था पूरी तरह से धवस्त हो चुकी है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours