अम्बेडकरनगर। शाम को लगभग 4:00 बजे तेज बारिश और हवाओं के बीच न्यूरी गांव में स्थित जामा मस्जिद के बाई मीनार पर आकाशीय बिजली गिरने से मीनार टूटकर जमीन पर गिर गया मीनार गिरने से मस्जिद में थोड़ा क्षति हुई है और किसी प्रकार की आकाशीय बिजली गिरने से किसी जान माल की क्षति नहीं हुई है प्रधान प्रतिनिधि अबूजर फारूकी ने बताया कि आकाशीय बिजली की आवाज बहुत तेज होने के साथ साथ मस्जिद का मीनार गिरने से जो आवाज उत्पन्न हुई उससे सभी ग्रामवासी डरे और सहमे हुए थे लेकिन किसी प्रकार की और क्षति नहीं हुई हैं
अम्बेडकरनगर। शाम को लगभग 4:00 बजे तेज बारिश और हवाओं के बीच न्यूरी गांव में स्थित जामा मस्जिद के बाई मीनार पर आकाशीय बिजली गिरने से मीनार टूटकर जमीन पर गिर गया मीनार गिरने से मस्जिद में थोड़ा क्षति हुई है और किसी प्रकार की आकाशीय बिजली गिरने से किसी जान माल की क्षति नहीं हुई है प्रधान प्रतिनिधि अबूजर फारूकी ने बताया कि आकाशीय बिजली की आवाज बहुत तेज होने के साथ साथ मस्जिद का मीनार गिरने से जो आवाज उत्पन्न हुई उससे सभी ग्रामवासी डरे और सहमे हुए थे लेकिन किसी प्रकार की और क्षति नहीं हुई हैं
Post A Comment:
0 comments so far,add yours