अम्बेडकरनगर। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैय्यद मखदूम अशरफ की दरगाह पर देश के कोने कोने से आने वाले जायरीन की खिदमत के साथ क्षेत्र के दुखियारों के आंसू पोछने के लिए बनी पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी लोगों के दुख दर्द में शरीक होकर मानवता की मिसाल पेश कर रही हैं।विकट परिस्थितियों में जहां समाज के लिए पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी दिल खोलकर गरीब निसहाय लोगों की सेवा करने में जुटी हुई है। वही समाज के उस अंग को जो समाज के लिए दुखदाई रही उसे भी खुशहाल करने में पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी अपनी अहम योगदान निभा रही है। जिले के विभिन्न समाजसेवी द्वारा गरीबों लोग को कंबल स्वेटर तथा गर्म वस्त्र प्रदान कर जहां अपने कार्य को इतिश्री कर लिया जा रहा है। वही पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी समाज को संतुलित करने के उद्देश्य से जिला कारागार में पहुंचकर ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य कंबल वितरित किया। पीर जादगान इंतेजामिया कमेटी दरगाह किछौछा के उपाध्यक्ष सैय्यद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू समाज के लिए अनुकरणीय योगदान देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।वही अपनी टीम के साथ जिला कारागार पहुंचकर महिला एवम पुरुष कैदियों को जेल अधीक्षक हर्षिता मिश्रा की अध्यक्षता में 840 कंबल वितरित किया। जेल अधीक्षक हर्षिता मिश्रा ने बन्दियों से कहा कि हम आप से उम्मीद करते है जब भी आप यहा से बाहर जाएंगे तो समाज मे अच्छी छवि के साथ जीवन व्यतीत करेंगे। इस दौरान पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के सदस्यों के साथ सोसल वर्कर जावेद अहमद सिद्दीकी, डोडो ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान आसिफ खान, दीपेश सिंह उर्फ दीपू,मोहम्मद नाहिद के अलावा जेलर रमाकांत दोहरे, डिप्टी जेलर जन्मेजय सिंह, डिप्टी जेलर देवनाथ यादव, डॉ अशोक यादव के साथ अन्य लोग मौजूद रहे। नया कंबल पाकर महिला एवम पुरुष कैदियों के चेहरे पर एक अलग सी मुस्कान दिखी।वही पीरजादगान इन्तेज़ामिया कमेटी के उपाध्यक्ष सैय्यद आले मुस्तफा के कार्यो का लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा भी की।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours