अम्बेडकरनगर। विश्वविख्यात धार्मिक स्थली दरगाह किछौछा में पुलिस की नाक के नीचे खिलवाया जा रहा है अवैध जुआ। दरगाह किछौछा में खुलेआम सड़क के किनारे जुआ खिलवाया जा रहा है। बसखारी पुलिस आंख बंद किए हुए हैं ।क्षेत्रीय लोगों की माने तो दरगाह किछौछा क्षेत्र के ही दलाल किस्म के लोगों द्वारा जुआ खिलाने वाले के साथ पुलिस से मिलकर जूआ खिलाया जा रहा है जिससे दलाल और पुलिस मालामाल हो रहे हैं ।वहीं भोले भाले जायरीन लूट का शिकार हो रहे हैं ।अगर गलती से जायरीन जुआ जीत जाता है तो दलाल लोग पकड़ कर तब तक उसे जुआ खिलाते हैं कि जब तक वह हार ना जाए। अगर कोई पीड़ित पुलिस से शिकायत करने जाता है तो पुलिस वाले उल्टा पीड़ित या शिकायतकर्ता को गाली देने के साथ उसे फ़र्ज़ी मुकद्दमे में फंसाने की धमकी दी जाती है। जिससे कोई भी शिकायत करने की हिम्मत नही करता । नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में चुनाव होने के कारण आदर्श आचार संहिता लगी हुई और पूरे प्रदेश में धारा 144 लगी हुई फिर भी जुआ खिलवाने और सहायता करने दलालो में कोई ख़ौफ़ नही है। इस चुनावी माहौल में अगर कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो कौन जिम्मेदार होगा?
Post A Comment:
0 comments so far,add yours