तैयारियाँ हुई तेज चुनाव हर हाल मे होगा प्रदेश का--पवन कसौधन
मनोज मदेशिया अम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश कसौधन वैश्य महासभा की एक बैठक लखनऊ मे प्रदेश अध्यक्ष पवन कसौधन के निर्देश पर संगठन को मजबूत बनाने सम्बन्धित बिशेष रुप से चर्चा की गयी बैठक मे प्रदेश महासभा के निर्देशन मे चुनाव प्रभारी समिति की बैठक लखनऊ में प्रदीप कुमार कसौधन के आवास पर संपन्न हुई जिसमें तय किया गया कि महासभा का चुनावी अधिवेशन एवम प्रदेश महासभा की बैठक आगामी 28 जनवरी 2018 को चित्रकूट धाम की धरती पर संपन्न कराया जाए इस आवसार पर चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में मौजूद लखनऊ निवासी हनुमान प्रसाद कसौधन और चुनाव अधिकारी के रूप में रमेश चंद कसौधन टांडा ,सतींद्र शास्त्री रुदौली ,विनोद कुमार कसौधन वाराणसी, बैजनाथ का शोधन रुपईडीहा बहराइच को नियुक्त कर चुनाव संपन्न कराये जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई प्रदेश अध्यक्ष पवन कसौधन ने समस्त स्वजातीय बंधुओं ,सुधीजनों, प्रदेश पदाधिकारियों ,स्थानीय समितियों के अध्यक्ष महामंत्री एवं स्वजातीय राजकीय अधिकारियों कर्मचारियों आदि से अनुरोध किया है कि महासभा की बैठक व चुनावी अधिवेशन में अपनी उपस्थिति से समाज को बल प्रदान करे प्रस्तावित अधिवेशन में नवनिर्वाचित चेयरमैन व पार्षद व सभासदों का सम्मान भी किया जाएगा। बैठक में प्रदेश मंत्री लखनऊ सभा के अध्यक्ष जवाहर लाल कसौधन, प्रदेश मीडिया प्रभारी आनंद कसौधन, राज कुमार कसौधन लखनऊ, प्रदीप कुमार कसौधन लखनऊ, शिवम कसौधन लखनऊ आदि उपस्थित रहे।उक्त यहजानकारी टाण्डा के वरिष्ठ समाज सेवी रमेश कसौधन ने दी है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours