अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय एकता सेवा संगठन के द्वारा शुक्रवार को हंसवर के गरीब बस्तियों में गर्म ऊनी वस्त्रालय बांटा गया इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय संस्थापक नारद विश्वकर्मा ने आसपास क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों को स्विटर साल कोट ऊनी वस्त्रालय बांटकर पुनीत कार्य किया है वही गरीबों असहाय लोगों को एक सहारा मिला संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्य विगत 4 वर्षों से संस्था कर रही है टांडा विधानसभा क्षेत्र के आसपास में आने वाले सभी गांव में संस्था ठेले पर रखकर कपड़ा ले जाती है तथा घर-घर जाकर देती है यह कार संस्था के सक्रिय कार्यकर्ता कृपाशंकर मद्धेशिया वीरेंद्र कुमार मौर्य सुग्रीम कनौजिया पदमाकर सोनी पंकज सोनी सुमन राजे रजनीश अनिल विजय दीपक अंकित मोर्य योगेश आलोक आदि के सहयोग से निरंतर 4 वर्षों से लगातार चल रहा है नारद विश्वकर्मा भाजपा के युवा नेता हैं वही समाजसेवी के रूप में एक अच्छी पहचान रखते हैं जो गरीब असहायों के लिए निरंतर खड़े रहते हैं
Home
अम्बेडकर नगर
राष्ट्रीय एकता सेवा संगठन विगत 4 वर्षों से ऊनी गर्म कपड़े वितरण कर रही है। नारद विश्वकर्मा ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours