आलापुर - देश के प्रसिद्ध अखाड़ों में शुमार जूना अखाड़ा गुरुग्राम आश्रम हरियाणा से चलकर आलापुर तहसील के माडरमऊ बकड़ापुर ग्राम में शादी समारोह में शुभ आशीर्वाद देने पधारे जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर *अनंत श्री विभूषित स्वामी ज्योतिगिरी जी महाराज* क्षेत्रवासियों हेतु अनंत सौभाग्य के अवसर पर श्री जयप्रकाश मिश्र की सुपुत्री के शादी समारोह में 18 फरवरी को शुभाशिर्वाद प्रदान करने पधारेंगे महामंडलेश्वर।
बताते चलें, अपना सम्पूर्ण जीवन निराश्रित व असहायों की सेवा में व्यतीत करने वाले स्वामी जी हरियाणा कैडर से IAS चुने गए थे. किन्तु गो सेवा की धुन व निराश्रित जनों की सेवा करने की सोच ने इन्हें अधिकारी न होकर जूना अखाड़े का लोकप्रिय महामंडलेश्वर बना दिया।
इस सुअवसर पर उनके स्वागत में उपस्थित रहेंगी आलापुर की लोकप्रिय विधायिका अनीता कमल, एवं पटौदी के पार्षद श्री जय प्रकाश मिश्रा, सहयोगी श्री जगदम्बिका पाण्डेय व अन्य क्षेत्रवासी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours