अम्बेडकरनगर। वेस्टीज हिल्टन स्कूल मकोईया के द्वारा पांचवा एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ विद्यालय परिसर में किया गया। पांचवीं एथलेटिक प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीएल यादव का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक बख्शीश खान ने माला पहनाकर किया। इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दौरान लंबी कूद, ऊंची कूद, 100 मीटर, 200 मीटर, आदि खेल का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों के द्वारा मार्च पास किए जाने की सलामी थाना अध्यक्ष बसखारी संदीप सिंह ने लेते हुए कहां कि प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती हैं। मेहनत लगन से जिस काम को किया जाए उसमें अवश्य सफलता मिलती है। विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद बशीर खान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। खेलकूद में भाग लेने से बच्चों के शरीर का विकास होता है। उन्होंने विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में भाग लेने वाले हारे हुए खिलाड़ियों को कभी हार नहीं माननी चाहिए अपितु हार के कारणों का पता लगाते हुए उसमें सुधार कर जीत के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। कार्यक्रम को प्रधानाचार्य मोहसिन खान ने भी संबोधित किया। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल से आपसी आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है, बच्चों को खेल के मैदान में लगन व आपसी सामंजस्य बनाकर जीत की दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ खेलना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा के युवा नेता सत्यम त्रिपाठी, सगीर अहमद, इब्राहिम,अंसारी, सरफराज खान, जावेद सिद्दीकी, आरिफ खान सहित स्कूल के अन्य छात्र-छात्राएं व अभिभावकों के साथ अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे थे।
Home
अम्बेडकरनगर
वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोईया में पांचवे एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस बना विजेता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours