आलापुर । जिला पंचायत चुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मी तेज हो गयी है लोग जन सम्पर्क करना शुरू कर दिये है वही सपा द्वारा अभी तक अपना पत्ता न खोलने से दावेदारों में उहाफोह की स्थिति है। जिला पंचायत सदस्य रमेश भारती की आकस्मिक मृत्यु से रिक्त हुई जहागीरगंज पश्चिमी सीट पर सभी दलो द्वारा अपने पाले में करने के लिए निगाहे गाड दी है बसपा ने रमेश भारती की पत्नी शान्ती देबी को क्लीनचिट दे दी है बसपा मृतक की सम्वेदना को मिलने का कयास लगा रही है वही दलित का ध्रुवीकरण भी होने का अन्देशा है वही भाजपा के कद्दावर नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता दिवाकर ओझा को प्रत्याशी बना दिया है इन्हें जिताना भाजपा की प्रतिष्ठा बनी हुई है यहाँ से भाजपा नेताओ के अलावा विधायक अनीता कमल की प्रतिष्ठा तथा सरकार के कार्यो की भी अवाम के प्रति सोच दिखेगी भाजपा हरहाल में जीतने के लिए जुट गयी है जिला उपाध्यक्ष दिनेश पाण्डेय ने बताया कि हम कीमत पर इस सीट पर भाजपा परचम लहरायेगी । सपा द्वारा अभी तक अपना पत्ता न खोलने से उम्मीदवारोउम्मीदवारो में उहाफोह की स्थिति बनी है दूसरे तीसरे व चौथे स्थान पर सपा के ही कार्यकर्ता विगत चुनाव में रहे हैं दूसरे नम्बर के सपा प्रत्याशी यहिया खान द्वारा चौथे नम्बर के प्रत्याशी बालगोविन्द त्रिपाठी का समर्थन करने सपा मजबूर दिख रही है प्रदेश सचिव योगेन्द्र त्रिपाठी की स्वच्छ छवि भी सपा की बैतरणी पार करा सकती है अन्य को टिकट पर सपा की जीत आसान नहीं होगी विधान सभा अध्यक्ष अश्विनी यादव ने दो दिन मे सपा प्रत्याशी घोषित कर देगी अभी तक चार लोगों ने टिकट के लिए अर्जी लगायी है वैसे सपा प्रत्याशी घोषणा के बाद ही किसी तरह का कयास लगाया जा सकता है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours