अम्बेडकरनगर। मदरसा जामिया बीबी सुल्ता खातून लिलबनात बसखारी में सरियत के खिलाफ केन्द्र सरकार द्धारा तीन तलाक पर लायेगे कानून को लेकर बैठक हुई।जिसमें तीन तलाक के खिलाफ बसखारी में विशाल रैली 23 मार्च को निकालने का फैसला लिया गया। 23 मार्च को होने वाली रैली दोपहर 2 बजे मदरसा जामिया बीबी सूल्ता खातुन से बसखारी बाजार तक लगभग 2 हज़ार महिलाओ की मौजूदगी में निकलेगी। जिसमे सरकार से तीन तलाक बिल वापस लेने और सरियत में दखल अंदाजी न करने की अपील करते हुये राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जायेगा। इस बैठक में मौलाना अनीश,सैय्यद अज़ीज़ अशरफ, मौलाना सिद्दीक खा, कुमैल अहमद, मो आसिफ, मो जलालुदीन, मो सादिक ,सैय्यद खालिद अशरफ ,मो अख्तर तौफीक खा ,सुहेल खा, मौलाना रियाज अहमद,मोहमद अकरम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Home
Unlabelled
तीन तलाक बिल के खिलाफ 23 मार्च को बसखारी में विशाल रैली का आयोजन होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours