अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में आर के बी के क्रिकेट टूर्नामेंट का भब्य उद्घाटन चेयरमैन सैयद गौस एव आले मुस्तफा उर्फ़ छोटे बाबू ने फीता काटकर किया यह रूल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट किछौछा में बड़े धूमधाम से खेला जा रहा है जिसमें इलाकाई टीमे भाग ले रही है चेयरमैन प्रतिनिधि सैय्यद गौस अशरफ ने बताया कि खेल से मानसिक शारीरिक वृद्धि होती है खेल के मैदान में खिलाड़ियों को मिल जुल कर खेलना चाहिए आले मुस्तफा उर्फ़ छोटे बाबू ने बताया कि खेल के मैदान में हार से भी सिख मिलती है जिससे आगे अच्छा करने का अवसर मिलता है इस अवसर पर लतीफ अंसारी शोएब अंसारी उर्फ सोनी कामिल सिद्दीकी मसूद हाशमी मोहम्मद नाहिद सेराज मलिक सलाहुद्दीन मुन्ना मलिक आम आदमी पार्टी यूथ विंग के जिला अध्यक्ष सैयद राज जहीन अब्बास आदि मौजूद रहे
Home
ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर जावेद अहमद सिद्दीकी
आर के बी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सैयद गौस अशरफ ने फीता काटकर किया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours