रिपोर्टर मोकिम खान किछौछा
अम्बेडकरनगर।  नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष शबाना खातून की अध्यक्षता और जे ई बजरंगी लाल सोनी के संचालन में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर के विकास और नगर में चल रहे तमाम निर्माण कार्यों के बाबत चर्चा की गई। सभासदों द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि बरसात के पहले पूरे नगर क्षेत्र में विभिन्न नालों की सफाई सुनिश्चित कर ली जाए जिससे कि जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े ।प्रस्ताव भी लाया गया कि भीषण गर्मी को देखते हुए दरगाह बसखारी किछौछा के अलग-अलग जगहों पर एक दर्जन वाटर कूलर RO सिस्टम लगाए जाएंगे। दरगाह में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मोबाइल यूरिनल (पेशाबघर) उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यालय में मीटिंग हाल व कार्यालय के विद्युत बैकअप के लिए20 केवीए जनरेटर का प्रस्ताव साथ ही सभासदों द्वारा लाया गया। अपने-अपने वार्डो में नाली खडंजा इंटरलॉकिंग मार्ग प्रकाश आदि के लिए प्रस्ताव किया गया। बोर्ड बैठक में मौजूद स्वच्छ भारत मिशन के जनपदीय अधिकारी डीपीएम हृदयानंद यादव ने उपस्थित सभी सभासदों से अपील की कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में व्यक्तिगत शौचालय बनवाने के लिए लोगों को प्रेरित करें और शत प्रतिशत शौचालय निर्माण और स्वच्छ भारत मिशन का सहयोग करें । इस मौके पर पदेन सदस्य के रूप में एमएलसी हीरालाल यादव लिपिक अभिषेक यादव ईओ राजमणि वर्मा सहित सभासद गुलाम दस्तगीर जफरुल्ला महिंदर यादव फरहान खान जहीर अब्बास सहित सभी सभासद मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours