अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में पैगामे हक वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष दबीर अहमद की तरफ से रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया । मुकद्दस रमजान माह में रोजाअफतार पार्टी का सिलसिला जारी है जिसमें किछौछा में इफ्तार पार्टी का कार्यक्रम किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राधे श्याम वर्मा जी रहे रमजान माह में अफ्तारी कराना बहुत ही पुण्य कार्य माना जाता है पैगाम ए हक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दबीर अहमद ने बताया कि रमजान माह इफ्तारी पार्टी कार्यक्रम कराने से दिल को सुकून मिलता है वही रोज दारो की दुआएं अल्लाह जल्दी कबूल करता है पैगाम ए हक वेलफेयर सोसाइटी अनेको सामाजिक का करा रही है जिसमें ठंड में कंबल वितरण कराती है रमजान माह में जगह-जगह इफ्तारी कार्यक्रम कराती हैं राधेश्याम वर्मा ने बताया कि इफ्तारी कार्यक्रम गंगा जमुनी तहजीब की झलक दिखाई पड़ती है जिसमें सभी धर्म के लोग एक साथ बैठकर इफ्तारी करते हैं इस कार्यक्रम में मुल्क भर के लिए दवाई मांगे गए जिसमें बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए दुआएं मांगी गई इस मौके पर रामबचन गौतम जिला प्रभारी बसपा अजीज शाह मौलाना जिलानी रईस नेता नौशाद खान आबिद सिद्दीकी अदीब राणा आदि लोग मौजूद रहे
Home
अम्बेडकरनगर
पैगाम ए हक वेलफेयर सोसाइटी की तरफ की तरफ से किछौछा में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours