रिपोर्टर - ओमकार पाण्डेय

भारत को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेकर स्वच्छता अभियान
के मिशन को गाँव गाँव तक पहुंचाने के लिए टीम लीडर जावेद अहमद सिद्दीकी के द्वारा 8 से 12 जून तक पांच दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने CLTS टीम के साथ गाँव गाँव में जाकर खुली बैठक के माध्यम से प्रेरित करते रहते हैं।
आज रामनगर ब्लॉक के राजस्व ग्राम 'मसेना मिर्जापुर' में खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व समस्त ग्रामवासियों के समक्ष टीम लीडर जावेद अहमद सिद्दीकी ने अपने ट्रिगरिंग के माध्यम से लोगों के बीच शौचालय की उपयोगिता व आवश्यकता को समझाया तथा लोगों को खुले में शौच जाने से होने वाली बीमारियों, अनावश्यक रूप से लाभ हानि, व महिला सम्मान का बोध कराया। जावेद अहमद सिद्दीकी के बातों को समझते हुए लोगों में स्वयं शौचालय निर्माण की समझ जागृत हुई तथा कुछ लोगों ने अविलंब शौचालय निर्माण करवाने का निर्णय भी लिया। स्वच्छ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए गाँव गाँव में जाकर लोगों तक जागरूकता अभियान चलाने का यह प्रयास अत्यंत ही सराहनीय है तथा एक स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए बेहतर कदम है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours