बसखारी थाना क्षेत्र के टाण्डा रोड नहर पर खड़ी एक निजी बस के परिचालक की शनिवार बीते रात्रि को लगभग पांच अज्ञात लोगों ने कट्टा दिखा कर पीटाई करके बस का शीशा तोड़ दिया तथा परिचालक के पास रखे नगदी लेकर एक सफेद रंग की अपाची मोटर साईकल पर तीन बैठ कर तथा दो दूसरी मोटर साईकल पर बैठ कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार होगये।जिसमे एक को परिचालक ने पहचान लिया। पीड़ित परिचालक ने बसखारी थाने में एक नामजद तथा चार अज्ञात के खिलाफ प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। बसखारी से इलाहाबाद की जाने वाली दो निजी बसों नागराज बस सर्विस तथा राज बस सर्विस के बीच शनिवार सुबह सवारी बैठाने को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात को
लेकर आरोप है कि शनिवार देर रात को नागराज बस सर्विस के परिचालक प्रवेश ने चार अज्ञात लोगों के साथ टांडा रोड नहर पर खड़ी राज बस के परिचालक जौनपुर जनपद के बदलापुर निवासी मुख्तार अहमद की पिटाई करते हुए बस के आगे का शीशा तोड़ दिया। तथा कंडक्टर के पास रखा साढ़े सात हजार नगदी लेकर फरार हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। पूरे मामले की जांच की जा रही है मामला सही पाए जाने पर आरोपी परिचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लेकर आरोप है कि शनिवार देर रात को नागराज बस सर्विस के परिचालक प्रवेश ने चार अज्ञात लोगों के साथ टांडा रोड नहर पर खड़ी राज बस के परिचालक जौनपुर जनपद के बदलापुर निवासी मुख्तार अहमद की पिटाई करते हुए बस के आगे का शीशा तोड़ दिया। तथा कंडक्टर के पास रखा साढ़े सात हजार नगदी लेकर फरार हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। पूरे मामले की जांच की जा रही है मामला सही पाए जाने पर आरोपी परिचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours