टांडा तहसील के बसखारी मार्ग पर आज जबर्दस्त हादसा हो गया जिसमें बाइक पर सवार तीन में से दो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस व् स्थानीयों की सहायता से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ से हालात नाजुक होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।
मामला दोपहर बाद का है जब टांडा के तरफ से आ रही ट्रक संख्या यूपी 45 ए6069 तथा बसखारी के तरफ से जाती हुई मोटरसाइकिल यूपी45 वायी 8726 की बिल्कुल आमने सामने भीषण टक्कर हुई। दोनों की रफ़्तार काफी तेज़ होंने की वजह से मोटरसाइकिल सवार दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा गम्भीर रूप से घायल अस्पताल में है।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार लोगों की पहचान फिरोज पुत्र रऊफ, आजम पुत्र मोहम्मद अख्तर, सैफ पुत्र मोहम्मद सईद, निवासी पूरा बजगोतीकिछौछा थाना बसखारी के रूप में हुई। इस घटना से पुरे इलाके में गम का माहौल छाया हुआ है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours