बसखारी थाना क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा में आस्ताने आलिया के निकट नीर शरीफ के पीछे नई बस्ती में अचानक तीन मंजिला इमारत की छत नीचे गिर गई जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड्डू कबड़ी ने नीर शरीफ के पीछे नई बस्ती में लगभग डेढ़ दर्जन कमरों वाला तीन मंजिला इमारत बनवा कर जायरीनों को किराए पे दे रखा था। जर्जर हालत वाली इस इमारत का ऊपरी छत आज बरसात के कारण अचानक भरभरा कर नीचे गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस समय उक्त बिल्डिंग में कोई भी नहीं था। किराए पर रहने वाले जायरीन उस समय आस्ताना पर लगने वाली रूहानी इलाज की अदालत में शामिल होने गए हुए थे। फ़ोटो में ही देख कर आप बिल्डिंग की जर्जर हालत का अंदाज़ा लगा सकते हैं। मौके पर थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए हैं।
बहरहाल पहली बरसात में ही जर्जर हालत वाली इस इमारत का अचानक गिरने से उसकी दयनीय हालत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। फिलहाल किसी भी तरह के किसी जान माल नुकसान की कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई है
बहरहाल पहली बरसात में ही जर्जर हालत वाली इस इमारत का अचानक गिरने से उसकी दयनीय हालत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। फिलहाल किसी भी तरह के किसी जान माल नुकसान की कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours