न्यूज़ रिपोर्टर जावेद अहमद सिद्दीकी      
                       नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के बसखारी जहांगीरगंज हंसवर मार्ग पर एक ओवर ब्रिज का निर्माण हुआ है जो कि क्षेत्रीय लोगो के साथ बसखारी जहांगीरगंज हंसवर आने जाने वाले लोगो के लिए मुसीबत बन गया है क्योंकि इस ओवर ब्रिज के नीचे थोड़ी सी भी बारिश होने पर पानी इकठ्ठा हो जाता है और मोटर सायकल वाले बारिश के पानी की वजह  से बने गढ्ढो में गिर जाते है जिससे उनके हाथ पैर में काफी चोटे आती है आस पास के लोगो का कहना है दिन भर में पाँच से छह लोग गिरते है। डर ये लगा रहता है गिरने के बाद कहि कोई बड़ी गाड़ी आकर टक्कर न  मार दे। ओवर ब्रिज की नीचे की सड़क को हाइवे बनाने वाली दिलीप बिल्ड कॉन कंपनी द्वारा तोड़ दी गई थी मगर काफी महीने बीत जाने के बाद भी सड़क को नही बनाया गया है सिर्फ पत्थर के टुकड़े डाल दिये गए है जिससे लगातार आये दिन कोई न कोई गिरता रहता है। ऐसा लगता है दिलीप बिल्ड कॉन कंपनी के साथ शासन प्रशासन भी चाहता हो दुर्घटना में किसी की मौत हो जाए उसके बाद ही ओवर ब्रिज के नीचे की सड़क का निर्माण कराया जाए।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours