अम्बेडकरनगर। शिक्षा क्षेत्र बसखारी में गुणवत्ता पूर्ण एवं अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को तालीम देने की मुहिम में एआरटीओ अंबेडकरनगर की कार्यशैली रुकावट पैदा कर रही है।दूरदराज के बच्चों को स्कूलों से घरों तक पहुंचाने के कार्य में लगी गाड़ियों को रोड पर न चलने देने की ए आर टी ओ की मुहिम विद्यालय संचालन में बाधा उत्पन्न कर रही है।मनमानी का आलम यह है कि स्कूलों के सामने खड़ी गाड़ियों को बिना पड़ताल किए ही बसखारी थाने में खड़ी कराया जा रहा है जिसके कारण स्कूली बच्चों को खराब मौसम में स्कूल से घर तक भेजने में स्कूल प्रशासन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही बच्चे भी समय से अपने घरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे अभिभावकों के साथ साथ स्कूल प्रबंधन में एआरटीओ की कार्यशैली को लेकर काफी नाराजगी दिखाई पड़ रही है।मोहसिन खान प्रधानाचार्य वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया ने बताया कि दूर दराज से आने वाले बच्चों को जबरन रुका कर  परेशान करते हैं विद्यालय संचालन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं एक निजी विद्यालय के वाहन को बरसात के मौसम में रोका थाने में बंद करा दिया । जिसमे टांडा विधायक की बेटी बैठी थी बरसात में दो घंटा छात्र भीगते रहे एआरटीओ द्वारा छात्रो पे कहर ढाया जा रहा है । 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours