न्यूज़ रिपोर्टर अब्दुल्लाह शेख
आजमगढ़ जिले में ब्लाक सठियांव क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कस्बासराय के छात्रो का जन्मदिन माह के अन्तिम दिवस शुक्रवार को विद्यालय परिसर मे मनाया गया। विद्यालय के बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर बर्थ केक काटा गया और उन्हें उपहार भी भेट किया गया जिससे बच्चों मे काफी हर्ष एवं उल्लास देखने को मिला । विद्यालय परिसर मे कक्षा आठ के छात्र फैजान,अल्ताफ, गुलशन कुमार, श्रीकेश ,व छात्रा कुमारी निधि का जन्मदिन आज विद्यालय मे समारोह के रुप मे मनाया गया ग्राम प्रधान इस्माईल फारुकी ने बतया विगत दिवस छह अगस्त को प्रमुख सचिव व जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से रुब रु होने के दौरान यह सलाह दिया था कि गांव मे बच्चों का उत्साह वर्धन कराने के लिए माह के अन्तिम दिन विद्यालय मे छात्रों का जन्मदिन मनाया जाना चाहिए इसी से प्रेरित होकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इससें शिक्षा के प्रति बच्चों मे नई उर्जा का संचार होगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री ब्रजेश यादव ने कहा कि विद्यालय में छात्रो के जन्मदिन मनाने की एक नयी परमपरा की शुरुआत हुयी इससे विद्यालय में बच्चों के ठहराव व नामांकन मे विकास होगा । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कमाल हैदर,ग्राम विकास अधिकारी रामप्रवेश राम,मधुचन्दा सिंह, अशोक कुमार, निखिल राय,अमित सिंह, निजामुद्दीन, सहित बच्चों के अभिभावक गण मौजूद थे


न्यूज़ रिपोर्टर अब्दुल्लाह शेख

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours