अम्बेडकरनगर। हंसवर में श्री रामलीला मंच का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता ने फीता काटकर किया तथा संचालन बसन्त लाल सोनी ने किया। हंसकर श्री रामलीला समिति द्वारा मंचन का आयोजन किया गया जिसमे विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता ने बताया कि आज पूरा विश्व रामराज की कल्पना कर रहा है पूरा विश्व भगवान राम के चरित्र का गुणगान कर रहा है वास्तव में प्रभु श्री राम के चरित्र को जिसने अपने जीवन में उतार लिया उसकी नैया भव से पार लग गई प्रभु श्रीराम हमें हर प्रकार के चरित का उदाहरण मिलता है प्रभु श्रीराम जिन्होंने एक श्रेष्ठ पुत्र एक श्रेष्ठ पति व श्रेष्ठ राजा का धर्म निभाया है आज हमें उनके पद चिन्हों पर चलकर अपने आपको समाज के लिए समर्पित करना चाहिए यदि हम आप उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हैं तो हमारा व्यक्तिगत परंतु इस समाज राष्ट्र का नाम पूरे विश्व में पुकारा जाएगा श्री राम हमारे आदर्श हैं इस मौके पर नारद विश्वकर्मा सुग्रीम कनौजिया डॉक्टर हयात मोहम्मद वीरेंद्र त्रिपाठी वीरेंद्र वर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Home
Unlabelled
विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता ने हंसवर में श्री राम लीला समिति का उद्घाटन फीता काटकर किया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours