ब्यरो रिपोर्ट राज कुमार शर्मा

सुल्तानपुर: जिलाधिकारी द्वारा 34वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन...

सुल्तानपुर:- जिलाधिकारी विवेक ने पंत स्टेडियम में 34 वीं जनपदीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन/शुभारम्भ दीपप्रज्जवलित एवं ध्वजारोहण कर किया उन्होंने शांति के प्रतीक कबूतर छोड़े तथा गुब्बारे भी उड़ाये।
जिलाधिकारी /मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली तथा शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं छात्र/छात्राओं द्वारा बनायी गयी रंगोली का अवलोकन कर सराहना भी की।

जिलाधिकारी ने जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। उन्होंने खेल पर ध्यान देने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित भी किया। जिलाधिकारी ने 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर:- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के.के.सिंह द्वारा मुख्य अतिथि/जिलाधिकारी का मार्ल्यापण एवं बैच लगाकर स्वागत किया तथा प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया।

इस अवसर पर विगत वर्ष की चैम्पियन सोनाक्षी कनौजिया द्वारा मशाल के साथ क्रीड़ांगन की परिक्रमा की गयी।

34वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बालक/बालिका वर्ग की दौड़, कबड्डी, खो-खो, जूडो कुस्ती, गोला/डिसकश, फुटबाल, क्रिकेट तथा बास्केट बाल, हाकी आदि खेलों में बच्चों ने भाग लिया।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ.सीबीएन त्रिपाठी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर प्रणय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह सहित शिक्षा विभाग के खण्ड शिक्षा अधिकारी व विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाएं सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours