रिपोर्टर अनीस मसूदी
अम्बेडकरनगर।
बसखारी थाना क्षेत्र के कौडाही बाजार में कोरोना जैसी वैश्विक जानलेवा महामारी से बचने के लिए वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बसपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य जाकिर हुसैन ने प्रशासनिक अनुमति के साथ लहटोरवा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के मौजूदगी में कोरोना से बचने के लिए दर्जनों लोगों को मास्क वितरण किये और अपनी सुरक्षा राष्ट्र सुरक्षा का संकल्प दिलाते हुए लाकडाउन का पालन करने की अपील किया।कहा देश इस समय कोरोना जैसी भीषण महामारी से निपटने के लिए तैयार है ।बस हमें उसके शर्तों का निर्वाह करना होगा,बिना काम के घर से बाहर ना निकले,एतिहात बरते, इसी में हमारी जीत है। हुसैन ने कौडाही बाजार समेत ,दलित बस्ती, मुस्लिम बस्तियों में पहुंचकर मास्क वितरण किए।उक्त अवसर पर सिपाही आशुतोष तिवारी,रामजनम यादव, घनश्याम यादव दीपक यादव आदि मौजूद रहे। उधर ग्राम प्रधान प्रति निधि सिराज अहमद ने परदेश से वापस आये लोगों की सूची बनवाये और उन्हें मेडिकल परिक्षण के बाद 14 दिन तक घर के परिजनों से दूर रहने की हिदायत दी अभी तक ग्राम पंचायत की ओर से कौडाही के किसी विद्यालय या भवन में बाहर से आने वालों की कोई व्यवस्था नही बनी है ,ना ही इसके प्रति कोई गम्भीर हैं ,सिर्फ हवा हवाई चर्चाएं मात्र हैं ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours