रिपोर्टर मोकीम खान

अम्बेडकरनगर किछौछा। कोरोना वायरस जैसी बीमारी से आज हमारा देश नही बल्कि पूरी दुनिया परेशान है। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए देश मे लॉक डॉउन लगा दिया गया है। जिससे गरीब दिहाड़ी मजदूरों को काफ़ी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा। मग़र समाजवादी पार्टी के युवा नेता राज खान ग़रीब दिहाड़ी मजदूर वा किछौछा दरगाह में फसे हजारों ज़ायरीन को प्रति दिन पांच डेंग खाना बना के डोर टू डोर उन तक पहुँचाने का काम कर रहे है। ये सिलसिला लॉक डॉउन के पहले ही दिन से सुरु है।आप को ये भी बता दे लॉक डॉउन के शुरुआती दौर में दो हज़ार मास्क भी बाट चुके है। श्री राज कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं का हौसला बड़ाते हुए कहा जिस तरह कोरोना वायरस से बेख़ौफ़ हो कर डॉक्टर और पुलिस हमारे लिए अपनी जान की परवाह किये बेगैर लड़ रहे है। वाकई क़ाबिले तारीफ़ है। उन्होंने लोंगो से ये भी अपील की है। आप सभी कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं का सहयोग करे और लॉक डॉउन का पूरा पालन करें घर से बाहर ना निकले ज़्यादा ज़रूरी हो तभी निकले। आप को ये भी बता दे रमज़ान के पहले दिन से रोज़ेदारों का भी पूरा ख्याल रख रहे है। प्रति दिन रोज़ेदारों के लिए इफ़्तार  वा सुबह शेहरी के लिए सेब, संतरा, तरबूज़, अँगूर, केला, पकौड़ी, चना, ब्रेड, चिप्स आदि चीज़े उन तक पहुँचाते है। राज खान के बड़े भाई ग्रीनलैंड स्कूल के प्रबन्धक ज़ुहेब खान ने बताया हमारा पूरा परिवार इस वक़्त परेशान गरीब दिहाड़ी मजदूर वा ज़ायरीनों का पूरा ख़्याल कर रहे है। आगे उन्होंने ये भी कहा जब तक लॉक डॉउन रहेगा तब तक हमारा पूरा परिवार इसी तरह लोगो की मदद करता रहेगा। सामान वितरण में काशिफ खान, मुस्तकीम खान, दानिश खान, सय्यद तसीर अशरफ़, शोएब खान, मोहम्मद लकी, मनीष यादव, अरमान खान।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours