नेवरी अंबेडकर नगर।।

पुलिस चौकी लहटोरवा के ठीक सामने हुए एक सड़क हादसे में एक 14 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मृतक बालक के पिता भी इस हादसे में घायल हो गए हैं। वहीं पुलिस की कार्यशैली को लेकर मृतक बालक के परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 233 को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिए। दुर्घटना बीते सोमवार की 3:00 बजे के करीब  राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर स्थित पुलिस चौकी लहटोरवा के ठीक सामने की बताई जा रही है। जब बसखारी की तरफ से आजमगढ़ की तरफ जा रहे एक वाहन की चपेट में साइकिल से जा रहे पिता पुत्र आ गए और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि वाहन को पुलिस चौकी लहटोरवा के पुलिसकर्मियों ने कब्जे में लेते हुए दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया था ।जहां पर देर रात्रि 11:00 बजे के करीब 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई। वहीं मंगलवार की सुबह 9:30 बजे के करीब पुलिस की कार्यशैली व बालक की मौत से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मृतक बालक के शव को पुलिस चौकी लहटोरवा के ठीक सामने रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग 233  को अवरुद्ध कर दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के अवरुद्ध होने की खबर सुनकर बसखारी थानध्यक्ष पीएन तिवारी पहुंचे लेकिन जाम हटवा पाने में उनको संफलता नहीं मिल पाई। पुलिस के प्रति ग्रामीणों का आक्रोश इस कदर था कि एक बार तो कुछ ग्रामीणों ने पुलिस चौकी को भी घेरने का प्रयास किया हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरीके से वहां से उनको हटाने में सफल रही। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस के साथ साथ क्षेत्राधिकारी सदर धर्मेंद्र सचान व क्षेत्राधिकारी आलापुर जगदीश लाल टामटा के साथ उप जिला अधिकारी आलापुर धीरेंद्र श्रीवास्तव ने पहुंच कर शासन के द्वारा मिलने वाली हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन देते हुए किसी तरीके से सड़क जाम को हटवाने में सफलता पाई। सड़क जाम हटने के बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सड़क पर रखे हुए मृतक बालक के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस संदर्भ में थाना प्रभारी बसखारी पीएन तिवारी ने बताया कि  संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही  बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद तत समय परिजनों व दुर्घटना में प्रयुक्त वाहन चालक के बीच समझौता भी हो गया था। जिस कारण पुलिस ने वाहन को छोड़ दिया था।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours