हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के खिलाफ आपत्तिजनक बयान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।16 जून 2020 को न्यूज़ 18 के एंकर अमीश देवगन ने हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के बारे में जिस फाउल भाषा का उपयोग किया उसको के लेकर मौलाना सैयद आरफ़ अशरफ़ अशरफ़ी जिलानी, अध्यक्ष, अल-कुतब वेलफेयर सोसाइटी, महासचिव, आल इंडिया बज़्मे अशरफ ने गहरा दुख और गुस्सा व्यक्त करते हुए सरकार से अमीश देवगन को गिरफ्तार करने और News18 को प्रतिबंधित करने की मांग की। मौलाना सैयद आरफ अशरफ ने चिंता व्यक्त की है कि अगर सरकार अमीश देवगन जैसे लोगों पर अंकुश नहीं लगाती है तो ये लोग देश की अखंडता के लिए बहुत खतरनाक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हजरत ख्वाजा हिंद-उल-वली का अजमेर शरीफ अस्ताना सदियों से हमारे देश की गंगा-जमनी सभ्यता का गढ़ और उज्ज्वल टॉवर रहा है। हर धर्म और राष्ट्र के लोगों में उनके प्रति समर्पण और प्रेम है। पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले मौजूद हैं। ऐसे महान धार्मिक लोगों के बारे में ज़हर उगलना और उनके लिए फाउल भाषा का उपयोग करना देश की शांति और सुरक्षा को तोड़ने के बराबर है, इसलिए ऐसे जहरीले कीटाणुओं के खिलाफ ठोस कदम उठाना आवश्यक है।
हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के खिलाफ आपत्तिजनक बयान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।16 जून 2020 को न्यूज़ 18 के एंकर अमीश देवगन ने हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के बारे में जिस फाउल भाषा का उपयोग किया उसको के लेकर मौलाना सैयद आरफ़ अशरफ़ अशरफ़ी जिलानी, अध्यक्ष, अल-कुतब वेलफेयर सोसाइटी, महासचिव, आल इंडिया बज़्मे अशरफ ने गहरा दुख और गुस्सा व्यक्त करते हुए सरकार से अमीश देवगन को गिरफ्तार करने और News18 को प्रतिबंधित करने की मांग की। मौलाना सैयद आरफ अशरफ ने चिंता व्यक्त की है कि अगर सरकार अमीश देवगन जैसे लोगों पर अंकुश नहीं लगाती है तो ये लोग देश की अखंडता के लिए बहुत खतरनाक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हजरत ख्वाजा हिंद-उल-वली का अजमेर शरीफ अस्ताना सदियों से हमारे देश की गंगा-जमनी सभ्यता का गढ़ और उज्ज्वल टॉवर रहा है। हर धर्म और राष्ट्र के लोगों में उनके प्रति समर्पण और प्रेम है। पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले मौजूद हैं। ऐसे महान धार्मिक लोगों के बारे में ज़हर उगलना और उनके लिए फाउल भाषा का उपयोग करना देश की शांति और सुरक्षा को तोड़ने के बराबर है, इसलिए ऐसे जहरीले कीटाणुओं के खिलाफ ठोस कदम उठाना आवश्यक है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours