बसखारी अंबेडकर नगर।
प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट की एक बैठक आगामी 17 जनवरी दिन रविवार को सुबह 11:00 बजे हिंदुस्तान मैरिज हॉल में आहूत की गई है। जिसमें सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा के साथ वैवाहिक रजिस्ट्रेशन का कार्य भी किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष शरद यादव ने बताया कि आगामी 11 अप्रैल को होने वाले सर्वधर्म समूह विवाह कार्यक्रम की तैयारी हेतु इस बैठक में सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी जानी है। साथ ही वैवाहिक आयोजन हेतु इस दौरान रजिस्ट्रेशन का कार्य भी किया जाएगा। जिसमें समिति के सभी सम्मानित सदस्य एवं पदाधिकारियों के साथ ऐसे गरीब असहाय परिवार के अभिभावक एवं युवक-युवतिया भी आमंत्रित हैं।जो ट्रस्ट के माध्यम से इस वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं। ट्रस्ट की बैठक के दौरान सर्व धर्म समूहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य भी जारी रहेगा। वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव के साथ मौजूद संगठन के संरक्षक शुजात अली खान एवं कोषाध्यक्ष जावेद राइन ने भी इस बैठक में ट्रस्ट से जुड़े सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों से बैठक में समय से पहुंचने की अपील की है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours