आज टाण्डा तहसील मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव की अध्यक्षता में लोकतंत्र की हत्या , महिला उत्पीड़न , अल्पसंख्यक , छात्र , नौजवान , प्रशासनिक अत्याचार , बेरोज़गारी , भ्रष्टाचार, पेट्रोल डीजल , घरेलू गैस , सरसों के तेल के दामों में वृद्धि , किसानों के ऊपर थोपे जा रहे काले कानून , ब्लाक , जिला पंचायत चुनाव में धांधली और गुंडागर्दी के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन  कर एस. डी. एम.के माध्यम से महामहिम  राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया !

मुसाब अज़ीम ने धरने में सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या , महिला , ग़रीबी , बुनकरों , छात्र , किसान , नौजवान का जो बीजपी सरकार अहित कर रही हैं बर्दास्त नहीँ किया जाएगा और हर समय हम अपने लोगों के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार हैं हमने संघर्ष करना अपने पिता अजीमुलहक पहलवान से सीखा हैं व आप लोगो के दरमियान नहीँ हैं तो मेरा फ़र्ज़ बनता हैं कि आप लोगों की आवाज़ उठाएं हमारे पिता ने समाजवादी पार्टी के बैनरतले आप लोगों के बीच लोगों के लिए 25 साल संघर्ष किया हैं 

करीब एक दशक से विधायक जी के साथ आप लोगों के बीच में रहा उनके नामौजूदगी में  एक साल से लगातार आप लोगों के बीच हूँ मैं आप लोगों को यकीन दिलाना चाहता हैं मैं टाण्डा विधानसभा के जन जन के मान सम्मान की रक्षा के लिए सड़क से लेकर अगर आप लोगों ने मौक़ा दिया तो सदन तक आवाज़ उठाऊंगा !

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours