नालों में कचरा फेंकने वाले को चिन्हित कर भेजे नोटिस। मनोज़ सिंह


मोकीम खान


किछौछा संवाददाता। बारिश के मौसम में जलभराव न हो इसे लेकर नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत नालों की सफाई का काम तेजी से शुरू हो गया है। नाला सफाई का काम जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। सफाई नायक को निर्देश दिया गया है। कि नालों में कचरा जमा न होने दें। जो भी नालों में कचरा फेंके, उन्हें चिह्नित कर नोटिस दिया जाए नगर पंचायत किछौछा प्रशासन की ओर से दावे किए जा रहे है कि पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई का काम शुरू हो गया है। बरसात के पहले सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा

बता दें कि नगर क्षेत्र में छोटे बड़े मिलाकर कुल 155 नाले है। इनकी सफाई का काम तेजी से शुरू हो गया है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है। कि नाला सफाई की टीम बना दी गई है। जो अपने अपने क्षेत्रों में सफाई के अलावा नालों की सफाई का काम भी विशेष रुप से देख रही है। हालांकि कुछ लोग अभी भी नालों में कचरा व गंदगी फेंक रहे है। ऐसे लोगों को चिह्नित करने को कहा गया है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours