।। अम्बेडकरनगर। वेस्ट्रिज हिल्टन स्कूल मकोइया में रंगोली कंपटीशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें यलो हाउस ब्लू हाउस ग्रीन हाउस रेड हाउस ने भाग लिया रंगोली कंपटीशन में रेड हाउस प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान ब्लू हाउस रहा रंगोली कार्यक्रममें हाउस के बच्चों ने अपने हाथों से विभिन्न प्रकार के रंगीन चित्रों पर बनाया जिसे छात्र-छात्राओं का मन मोह हो गया रंगोली कार्यक्रम प्रतियोगिता के बारे में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य मोहसिन खान ने बताया कि इस कार्यक्रम से बच्चों के हुनर में निखार आती है तथा उनके उनको रंगों के मिलान में सही जानकारी मौजूद होती है मालूम होता है कि कैसे रंग बनाने से क्या चीज बनेगी और कैसे कंपटीशन होता है यह कंपटीशन से बच्चों को बहुत ही ज्यादा नॉलेज मिली इस बारे में प्रबंधक मोहम्मद बख्शीश खान ने बताया कि रंगोली कंपटीशन में बच्चों ने अपने हुनर का प्रयोग किया जिसमें रंगों के मेल तथा अनेक प्रकार के चित्रों को बनाया इससे बच्चों को रंगों के बारे में जानकारी होती है मौके पर बशीर खान साधना सिंह रमन सिंह मोहम्मद अशरफ शफीक अहमद समेत आदि शिक्षक मौजूद रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours