संवाददाता फैमी अब्बास
*अंबेडकर नगर*- आज दिनांक 10.1. 2023 को अपर पुलिस अधीक्षक, अंबेडकरनगर संजय राय द्वारा ठंड से बचाव हेतु गरीब/असहाय लोगों को कम्बल का वितरण किया गया । इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय द्वारा स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया एवं लोगों से अपील की गयी कि भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुए मुख्य धारा में रहकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें तथा स्थानीय पुलिस को भी जनता से मृदुल व्यवहार रखते हुए उनकी शिकायतों/समस्याओं का त्वरित एवं विधिक रूप से निस्तारण किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे कि उनको भविष्य में रोजगार के अवसर मिल सके । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं स्थानीय सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours