संवाददाता मोकीम खान
किछौछा। मंगलवार को प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ दरगाह में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र का एक वर्ष पूरा होने पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अशरफ पुर किचौछा के बैंक मैनेजर चंदेश्वर प्रसाद और ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक नौशाद अहमद खान के द्वारा केक काट कर खुशी जाहिर की गई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने बताया की हमारे यहां किसी भी बैंक के आधार , एटीएम के द्वारा नगद निकासी और जमा निशुल्क किया जाता हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जनधन खाता फंड ट्रांसफर और जीवन ज्योति बीमा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा अटल पेंशन योजना भी किया जाता है। इस मौके यूनियन बैंक के कर्मचारी सहित स्थानीय लोग जिसमे सभासद ज़हीन अब्बास, राज खान, मोहम्मद सब्बीर, अब्दुल्लाह इदरीसी, अकबर खान, अनवर बाबा, मोहम्मद शादाब, तफसील मालिक, महमूद आदि लोग मौजूद रहे ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours