अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के रुद्रपुर भगाही में तालाब से मछली चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है आपको बताते चलें कि मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद इरशाद ने जयप्रकाश यादव के खेत में 2 बिस्सा का तालाब खुदवाकर मछली पाले है जिसमें 25 किलो बच्चा डाले हैं जिसमे बराबर ट्यबुल से पानी भरते आ रहे है। 26/03 2023 को शाम 8:30 बजे मोहम्मद इमरान जब तालाब की तरफ टहलने निकले तभी करीब उनको गुनगुनाहट की आवाज सुनाई दी जब और आगे बढ़े तो 4 लोग मछली बोरे में भर कर भाग रहे थे और मुकेश कुमार उर्फ बंधु पुत्र जिलाजीत निवासी दौलतपुर महमूदपुर चारो लोग के पीछे चल रहा था ओर बोला वही रुक जाओ नहीं तो जान से मार देंगे इमरान डर के मारे घर भाग आये यह बातें जब गांव में बताई तो गांव वाले ने कहा कि थाने में जाकर प्रार्थना पत्र दो सारे चोरों का पता चल जाएगा इस संबंध में मोहम्मद इमरान ने बसखारी थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours