संवाददाता फैमी अब्बास 



*अंबेडकरनगर*- स्थानीय थाना क्षेत्र के बसखारी विकासखंड ग्राम पंचायत देवहट गांव के पंचायत भवन के अंदर कमरे का ताला तोड़कर मंगलवार की देर रात चारों ने वहां रखे कंप्यूटर इनवर्टर मशीन 2 बैटरी कैमरा टीवी सहित कई सामान चुरा लिए और फरार हो गए। बुधवार को सुबह ग्रामीणों ने पंचायत भवन का ताला टूटा देखकर प्रधान को सूचना दी। प्रधान की तहरीर पर पुलिस व एडीओ पंचायत ग्राम विकास अधिकारी सतीश यादव मौका मुआयना कर जांच में जुट गई।प्रधान जगराम ने बताया कि ग्राम पंचायत कार्यालय में लगा कप्यूटर, प्रिंटर, बैटरी, इन्वर्टर, कैमरा, डीवीआर  चोर मंगलवार की रात उठा ले गए। बुधवार की सुबह जब ग्रामीण पंचायत कार्यालय की तरफ से निकले तो उन्होंने कार्यालय पर लगा ताला टूटा देखकर सूचना दी। जिसके बाद घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली टांडा के उप निरीक्षक आदिल अहमद ने मौका मुआयना किया। प्रधान की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी है। जब मीडिया एडीओ पंचायत से सामान की लागत पूछा तो एडीओ पंचायत ने बताया ₹ लाखों के सामान चोरी हुआ है

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours