संवाददाता फैमी अब्बास




समाजवादी पार्टी की प्रदेश कमेटी में नव नियुक्त पदाधिकारी प्रदेश महासचिव अनीसुरर्हमान व विशेष आमंत्रित सदस्य मौलाना कासिम किछौछवी ने क़ौम के मसीहा गरीबो मज़लूमों के नेता रहे मुहाफिज़-ए-मिल्लत पूर्व विधायक मरहूम अजीमुलहक़ पहलवान की क़ब्र पर पहुँच कर खिराजे अक़ीदात पेश किया और पूर्व विधायक के कार्यों और उनकी सादगी के बारे में याद कर   के सबकी आँखे नम हो गई इसके उपरांत उनके बेटे मुसाब अज़ीम के आवास पर पहुँच कर बधाई पेश किया पूर्व विधायक़ पुत्र मुसाब अज़ीम ने अपने पिता के रास्ते पर चलते हुए हमेशा आम आवाम के लिए संघर्ष जारी रखने की बात कही और सदैव जनता  के सुख दुख में उनके साथ खड़े रहने की बात कही उक्त मौके पर जलालपुर चेयरमैन  अबुलबशर अंसारी, पूर्व चेयरमैन  पुत्र टांडा  खुर्शेद  आलम, फ़िरोज़ सिद्दीकी, मोअज़्ज़म् परवेज़ अख्तर, औसाफ,असगर,अहमद हसन, आतिफ़ हाजी खलीक़  ,वसीम, रागिब  आदि मौजूद रहे

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours