ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास
अम्बेडकर नगर | जिले में शीतलहर के प्रकोप के बीच टांडा तहसील के एसडीएम डॉ. शशि शेखर ने हालात की गंभीरता को समझते हुए आमजन को सतर्क किया। तापमान 9 से गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस पहुँचने के बाद उन्होंने लोगों से ठंड को हल्के में न लेने की अपील की।
डॉ. शशि शेखर ने बुजुर्गों, बच्चों और कमजोर वर्ग के लोगों को विशेष सावधानी बरतने, गर्म कपड़े पहनने, गर्म भोजन व पानी लेने, अलाव का प्रयोग करने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी। उनकी समय पर की गई इस जागरूकता पहल से लोगों को राहत मिली।
कड़ाके की ठंड में प्रशासन की सक्रिय मौजूदगी और मानवीय संवेदनशीलता ने यह साबित कर दिया कि डॉ. शशि शेखर न सिर्फ एक अधिकारी हैं, बल्कि संकट के समय जनता के भरोसे की मजबूत ढाल भी हैं।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours