संवाददाता मोकीम खान


किछौछा। विश्व विख्यात मखदूम अशरफ जहाँगीर समनानी की दरगाह पर हुए 637 वे उर्स को सकुशल सम्पन्न कराने पर सज्जादानशीन ने प्रशासन का शुक्रिया अदा किया बताते चले सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ के उर्स के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व अन्य सुविधाओं का इंतजाम जिले के हाकिम द्वारा किया जाता 6 दिवसीय उर्स के समापन के बाद दरगाह मखदूम अशरफ के सज्जादानशीन व ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद मोइनुद्दीन अशरफ ( मोइन मियां) ने उर्स के मौके पर बेहतर सुविधाएं व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने पर  जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया सज्जादानशीन ने उच्च अधिकारियों सहित उप जिलाधिकारी टांडा सचिन यादव, सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्रा, बसखारी थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, का भी धन्यवाद किया इस मौके पर मखदूम अशरफ पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी से जुड़े सैयद खलीक अशरफ, सैयद मसुदुर्रमान अशरफ, सैयद नय्यर अशरफ, सैयद आरिफ अशरफ, सैयद आदिल अशरफ, सैयद कितमीर अशरफ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours