संवाददाता मोकीम खान


किछौछा। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा बसखारी/किछौछा टैक्सी स्टैंड, उर्स एवं अगहनिया मेला टैक्सी स्टैंड की नीलामी कुशलता पूर्वक जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट भवन में संपन्न हुई। 64 राउंड चली बोली के बाद इस बार पिछली बार की अपेक्षा ₹20000 अधिकतम बोली लगाकर चंद्रजीत यादव ने बोली अपने नाम की। बुधवार को जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट भवन में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा टैक्सी स्टैंड की बोली नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता, अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी व लिपिक अभिषेक यादव की मौजूदगी में शुरू की गई जिसमें सुजीत कुमार सिंह, चंद्रजीत यादव, प्रमोद कुमार गुप्ता ,वीरेंद्र कुमार सहित चार ठेकेदारों ने भाग लिया। बोली की प्रक्रिया 64 राउंड तक चली। जिसमें चंद्रजीत यादव पुत्र स्वर्गीय बाखेड़ू निवासी केशवपुर पंचपोखरा टांडा ने एक करोड़ 18 लाख 75 हजार की अधिकतम बोली लगाकर नीलामी अपने नाम कर लिया। पिछली बार यहां की टैक्सी स्टैंड की नीलामी एक करोड़ 18 लाख 55 हजार रूपए में हुई थी। जो इस बार ₹20000 अधिक रही। जिसमें नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा का प्रयास भी सराहनीय रहा। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ने बताया नीलामी कुशलता पूर्वक सम्पन्न हुई।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours