ज
अम्बेडकरनगर।उमरे पे जाने वाला 42 लोगों का काफिला सनिवार को मौलाना अनीस की अगुवाई में मुंबई के लिए रवाना हो गया तथा 26 तारीख को मुंबई पहुच जायेगा और 26 की शाम को ही मुम्बई से सऊदी अरब जेद्दाह एअरपोर्ट पहुच जायेगा जिसमें मौलाना अनीस साहब की तरह से 42 लोग उमरे पर जा रहे हैं जो बहुत ही बड़ा कदम मौलाना अनीस साहब की तरफ से है जो 42 लोगों को उमरे पर ले जा रहे हैं मक्का मदीना पहुच कर हजरे अस्वद की जियारत करेंगे काबा शरीफ का 7 चक्कर लगाकर उमरे को मुकम्मल बनाएंगे मौलाना अनीस ने बताया कि अल्लाह की इबादत करना ही सबसे अच्छा कार्य है अल्लाह पाक ने सभी बंदे को अपनी इबादत के लिए बनाया है उसकी इबादत करना तथा उसकी रजा पर चलना ही जिंदगी का मकसद होना चाहिए जिसमें दीन दुनिया दोनों बनती है यह काफिला 10 जनवरी को पुनः बसखारी में आएगा
अम्बेडकरनगर।उमरे पे जाने वाला 42 लोगों का काफिला सनिवार को मौलाना अनीस की अगुवाई में मुंबई के लिए रवाना हो गया तथा 26 तारीख को मुंबई पहुच जायेगा और 26 की शाम को ही मुम्बई से सऊदी अरब जेद्दाह एअरपोर्ट पहुच जायेगा जिसमें मौलाना अनीस साहब की तरह से 42 लोग उमरे पर जा रहे हैं जो बहुत ही बड़ा कदम मौलाना अनीस साहब की तरफ से है जो 42 लोगों को उमरे पर ले जा रहे हैं मक्का मदीना पहुच कर हजरे अस्वद की जियारत करेंगे काबा शरीफ का 7 चक्कर लगाकर उमरे को मुकम्मल बनाएंगे मौलाना अनीस ने बताया कि अल्लाह की इबादत करना ही सबसे अच्छा कार्य है अल्लाह पाक ने सभी बंदे को अपनी इबादत के लिए बनाया है उसकी इबादत करना तथा उसकी रजा पर चलना ही जिंदगी का मकसद होना चाहिए जिसमें दीन दुनिया दोनों बनती है यह काफिला 10 जनवरी को पुनः बसखारी में आएगा
Post A Comment:
0 comments so far,add yours