अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में तो पछो में हुयी मार पीट में बसखारी थाना अधयक्ष द्वारा एक तरफ़ा कार्यवाही करने से माहोल गरम हो सकता है आप लोगों को बताते चले कि दिनांक 22-12-2017 समय लगभग शाम 7:00 बजे क़ासिम ख़ादिम और आले मुस्तफ़ा से हातापाई हो गई थी यह मामला दरगाह में एक दुकान को ख़ाली करने को लेकर हुई क़ासिम के भॉजे की एक मार्केट है जिसमें भिदूड ग्राम सभा के एक व्यक्ति ने एक लाख पगड़ी देकर भाड़े पर लेरखी थी क़ासिम और उसके भॉजे के द्वारा दुकान को बिना पगड़ी वापसी किये दुकान ख़ाली करने का दबाव बना रहे थे दुकान दार अपनी पगड़ी की रक़म की वापसी लिखा पड़ी के साथ चाहता था जब यह बात दुकान दार ने आले मुस्तफ़ा को बताई तो आले मुस्तफ़ा ने उस दुकान दार से लिखा पडी के बाद दुकान ख़ाली करने को कहा ताकी बाद में कोई वाद विवाद न हो जब यह बात क़ासिम को मालूम हुई की आले मुस्तफ़ा ने उक्त दुकान दार को लिखा पडी का मशविरा दिया है तो क़ासिम दुकान दार और आले मुस्तफ़ा को गन्दी गन्दी गाली देने लगा इस गाली गलौज की जानकारी आले मुस्तफ़ा को हुई तो कल ही इततेफाक से क़ासिम और आले मुस्तफ़ा का सामना भी हो गया जब आले मुस्तफ़ा ने क़ासिम से पूछा कि तुम ने मुझको क्यूँ गाली दिया था तो उसने गाली देते हुए कहा कल भी गाली दिया था आज भी देरहा हू तू क्या करेगा इतने में ही क़ासिम का लड़का आले मुस्तफ़ा मार पीट करने लगा देखते देखते दोनों तरफ़ से मार पीट शुरू हुई जिसमे चोट दोनों पछो को लगी है जिस की पूरी जानकारी एस०ओ०बसखारी को है मगर फिर भी एक तरफ़ा कार्यवाही की जा रही है जानकारी में आया है कि आले मुस्तफ़ा को भी चोटें आई है मगर एस०ओ०बसखारी आले मुस्तफ़ा के भाई मो०अशरफ की तहरीर पर एफ आई आर दर्ज नही कर रही है
Home
Unlabelled
दो पक्षो के मार पीट में बसखारी एस ओ एक तरफ़ा करवाई कर रहे है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours