अम्बेडकरनगर । नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से निर्दलीय प्रत्याशी शबाना खातून ने एक बार फिर से जीत दर्ज कर क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ का एहसास करा दिया है। इसके पूर्व हुए चुनाव में भी बसपा प्रत्याशी के रूप में शबाना को जीत मिली थी लेकिन उम्र के विवाद के कारण न्यायालय ने उनका निर्वाचन निरस्त कर दिया था। दोबारा हुए उपचुनाव में भी शबाना खातून को ही जीत मिली थी। निकाय चुनाव के ऐलान के बाद शबाना के पति गौस अशरफ ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने का ऐलान किया था। यहां से कांग्रेस, सपा, बसपा व भाजपा ने भी अपने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। मतगणना के पहले चक्र में ही शबाना खातून ने बढ़त बना ली थी। यह बढ़त अन्तिम समय तक लगातार जारी रही। शबाना खातून कभी कांग्रेस से आगे हो रही थी तो कभी सपा से । अन्तिम दौर में वह निर्दलीय शुभम सोनी से आगे चल रही थी। शबाना खातून ने 1173 मतों से जीत दर्ज की। उन्होनें3102 मत पाकर एकतरफा मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम वर्मा को शिकस्त दी कांग्रेस प्रत्याशी को कुल1929 मत मिले। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राम कुमार गुप्ता 1901 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। निर्दल प्रत्याशी शुभम सोनी 1874 मत पाकर चौथे व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी फैजान अशरफ उर्फ चॉद1836 मत पाकर पांचवें स्थान पर रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours