- ब्यूरो जावेद अहमद सिद्दीकी अम्बेडकरनगर। पैगामे हक वेलफेयर सोसाइटी ने किछौछा में गरीबों को बांटा कंबल जिस के मुख्य अतिथि बसपा प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर व विशिष्ट अतिथि टांडा पूर्व प्रत्याशी मनोज वर्मा रहे पैगाम ए हज वेलफेयर सोसाइटी पिछले 7 वर्षों से क्षेत्र के गरीबों में चयनित कर उन्हें कंबल देती है दूर दराज से आए हुए जायरीनों को तथा आसपास क्षेत्र के गरीबों को संस्था कंबल देकर उनके लिए एक सहारा बनती है इस समय पड़ रही कड़ाके की ठंड में जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है वही या संस्था गरीबों के लिए एक सहारा बनती नजर आ रही है पैगाम ए हक वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष दबीर अहमद ने बताया कि गरीबों के लिए यह संस्था कटिबंध है तथा उन को ठंड से निजात दिलाने के लिए सहारा बनती है समाजसेवी मोहसिन खान ने बताया की पैगाम हक वेलफेयर सोसाइटी गरीबों में कंबल देकर उनके लिए एक सहारा बनती है दूर जराज से आये हुए जायरीनों को कंबल देती है जो ठंड से रैन बसेरे में दिनचर्या गुजारते हैं पूर्व प्रत्याशी मनोज वर्मा ने बताया कि यह संस्था गरीबों में कंबल वितरण कर बहुत पुनीत कार्य कर रही है जो आसपास क्षेत्र के लोगों को चयनित कर उन्हें कंबल देती है इस इस मौके पर अदीब राणा नौशाद खान नदीम खान मुन्ना मलिक आरिफ प्रधान कटोखर जावेद खान मोहम्मद इब्राहिम अंसारी इकरार अहमद आबिद सिद्दीकी मोहम्मद अलीम समेत आदि लोग मौजूद रहे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours