अम्बेडकरनगर।  ईश्वर अल्लाह ने इस कायनात में हर चीज के पहलू पैदा किए हैं जैसे मोहब्बत नफरत ईमानदारी बेईमानी इंसाफ नाइंसाफी वगैरह तो हमें पूरी जिम्मेदारी से यह कबूल कर लेना चाहिए की अगर हमें इस हाल में इंसानियत के लिए कुछ बेहतर करना है तो सकारात्मक चीजें मोहब्बत इमानदारी इंसाफ को सकारात्मक चीजें नफरत बेईमानी नाइंसाफी पर दर्जी देने की बहुत खास अहम जरूरत है अब सवाल यह उठता है कि सकारात्मक चीजें को तरजीह देने की शुरुआत किस से हो तो इसका जवाब हमें आईने से मिल जायेगा जो हमें खुद की सूरत दिखायेगा क्योंकि इस दुनिया में अगर हमारा सबसे  ज्यादा अख्तियार है तो वह हमें खुद पर है किसी और पर अख्तियार का भरोसा हमारी अपनी सोच में अहम लाना कदम भी साबित हो सकता अगर हमारा आपका इल्मी सरूर इन इन बातों पर नजर अंदाज कर दे फिजूल समझ कर तो यह बात बेहद की है कि इंसान का कैरम मिट्टी से बनाया गया है और मिट्टी की  फितरत होती है कि इसमें अच्छी चीजें जैसे अनाज गेहूं मटर चना आदि से मुराद सकारात्मक चीजों से है कि खेती करनी पड़ती है जबकि खरपतवार कीटनाशक पौधे से मुराद नकारात्मक चीजें अपने आप लग जाते हैं जिसे  खरपतवार कहते है अब बात और साफ है कि हमें मिट्टी के जिस्म में इंसानियत की बात याद रखना है तो खरपतवार नकारात्मक का खात्मा खरपतवार नाशक सकारात्मक चीजें के जरिए करना बेहद जरूरी है ताकि एक खूबसूरत पल में इंसानियत वजूद में आ सके जो हमारी अपनी आने वाली नस्लों के लिए एहतियात जरुरी हक़

जरुरत
इन तमाम बातों को करने की हमें इसलिए महसूस हुई और जरूरी भी है क्योंकि हमें MC लूथर का  वाक्या याद आता है समाज में बुरे लोग इसलिए प्रभावशाली नहीं है कि वह अच्छी बातें करते हैं बल्कि इसलिए प्रभावशाली है कि सही और सच्चे लोगों में से समाज में अपनी बातें रखना छोड़ दिया है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours