टांडा (अंबेडकरनगर)। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टांडा तहसील सभागार में भव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम टांडा अरविंद कुमार त्रिपाठी ने की, जबकि संचालन राजस्व निरीक्षक रामनारायण गौड़ ने किया।


इस मौके पर तहसीलदार टांडा निखलेश कुमार और नायब तहसीलदार अम्ब्रेश सिंह की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। एसडीएम अरविंद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि “हमारा देश 15 अगस्त 1947 को गुलामी की जंजीरों से मुक्त हुआ था। आज हमें उन वीर सपूतों को याद कर उनके बलिदान को नमन करना चाहिए।”


संचालक रामनारायण गौड़ ने कहा कि “15 अगस्त हमारे लिए गौरव और खुशी का दिन है, जो हमें आजादी का महत्व याद दिलाता है।” कार्यक्रम में समस्त लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और तहसील के कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours