ब्यूरो चीफ अम्बेडकरनगर जावेद अहमद सिद्दीक
अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफ पुर किछौछा के बसखारी में एक विशाल जुलुश जय भीम चेतना समिति बौद्ध नगर बसखारी के नेतृत्व में निकाली गयी। इस जुलूश में कई प्रकार की भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी की मनमोहक झाकिया निकाली गयी जो की इस विशाल जुलुश का मुख्य आकर्षण रही। जुलुश में डी जे की धुन पर बसखारी और आस पास के युवा नाचते गाते हुए जश्न मनाते दिखे। यह जुलुश बसखारी के पुर्वी चौराहे होते हुए मलिक पुर , मखदूम नगर में जाकर एक विशाल जुलुश में तब्दील हो गया। महिलाये और बच्चे भी खुशियां मानते हुए दिखाई दिए। जुलुश में शामिल नगर पंचायत अशरफ पुर किछौछा के चेयर मैन प्रतिनिधि सय्यद गौस अशरफ और सय्यद मोहम्मद अशरफ (बड़े बाबू) समाज सेवी सय्यद आले मुस्तफा (छोटे बाबू) बौद्ध चेतना समिति के लोगो को उत्साहित करते हुए दिखाई दिए। इनके जुलुश में शामिल होते लोगो की खुशी दुगनी हो गयी ।खूब जम कर बाबा साहेब के सम्मान में नारा लगा। । जय भीम चेतना समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार ,उपाध्यक्ष निरंजन संघटन मंत्री डॉक्टर निनकू,शैलेश,दिनेश,निगम चंद राना,रूप चंद। और मुख्य अतिथि नगर पंचायत अशरफ पुर किछौछा के चेयर मैन प्रतिनिधि सैयद गौश अशरफ सैयद मोहम्मद अशरफ उर्फ़ बड़े बाबू सैयद आले मुस्तफा उर्फ़ छोटे बाबू ,सैयद राज ,सलाहुद्दीन, गुलाम सरवर ,राम नयन,विजेंद्र यादव नाहिद , सर्फुद्दीन, ताजुद्दीन, पूर्व चेयर मैन प्रत्याशी राम कुमार गुप्ता ,आदि लोग शामिल रहे । बसखारी पुलिस सुरक्षा के लिए मुस्तैद दिखी। जिसकी कमान बसखारी थानाध्यक्ष संदीप सिंह ने स्वयम सम्भाले रखी।
अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफ पुर किछौछा के बसखारी में एक विशाल जुलुश जय भीम चेतना समिति बौद्ध नगर बसखारी के नेतृत्व में निकाली गयी। इस जुलूश में कई प्रकार की भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी की मनमोहक झाकिया निकाली गयी जो की इस विशाल जुलुश का मुख्य आकर्षण रही। जुलुश में डी जे की धुन पर बसखारी और आस पास के युवा नाचते गाते हुए जश्न मनाते दिखे। यह जुलुश बसखारी के पुर्वी चौराहे होते हुए मलिक पुर , मखदूम नगर में जाकर एक विशाल जुलुश में तब्दील हो गया। महिलाये और बच्चे भी खुशियां मानते हुए दिखाई दिए। जुलुश में शामिल नगर पंचायत अशरफ पुर किछौछा के चेयर मैन प्रतिनिधि सय्यद गौस अशरफ और सय्यद मोहम्मद अशरफ (बड़े बाबू) समाज सेवी सय्यद आले मुस्तफा (छोटे बाबू) बौद्ध चेतना समिति के लोगो को उत्साहित करते हुए दिखाई दिए। इनके जुलुश में शामिल होते लोगो की खुशी दुगनी हो गयी ।खूब जम कर बाबा साहेब के सम्मान में नारा लगा। । जय भीम चेतना समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार ,उपाध्यक्ष निरंजन संघटन मंत्री डॉक्टर निनकू,शैलेश,दिनेश,निगम चंद राना,रूप चंद। और मुख्य अतिथि नगर पंचायत अशरफ पुर किछौछा के चेयर मैन प्रतिनिधि सैयद गौश अशरफ सैयद मोहम्मद अशरफ उर्फ़ बड़े बाबू सैयद आले मुस्तफा उर्फ़ छोटे बाबू ,सैयद राज ,सलाहुद्दीन, गुलाम सरवर ,राम नयन,विजेंद्र यादव नाहिद , सर्फुद्दीन, ताजुद्दीन, पूर्व चेयर मैन प्रत्याशी राम कुमार गुप्ता ,आदि लोग शामिल रहे । बसखारी पुलिस सुरक्षा के लिए मुस्तैद दिखी। जिसकी कमान बसखारी थानाध्यक्ष संदीप सिंह ने स्वयम सम्भाले रखी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours